मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बढ़ते तापमान के साथ वायु प्रदूषण का मीटर गिर रहा है। मतलब मौसम में बदलाव के बीच शहर की हवा साफ हो रही है। इसके बावजूद दिन में ग्रीन और रात होते रेड जोन में शहर आ जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बीते एक सप्ताह के आंकड़े पर नजर डालें तो रात में प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है। जबकि शहर में दिन में अधिकतर समय ग्रीन जोन या एक्यूआई का मीटर 100-200 के बीच रहता है। जानकारों के मुताबिक रात में निर्माण कार्य अधिक होने से हवा में धूल की मात्रा बढ़ जाती है। बुद्धा कॉलोनी इलाके में रात में बड़े वाहनों की आवाजाही, निर्माण कार्य के साथ कोयला-कचरा आदि के धुएं से भी हवा खराब होती है। बढ़ रहा पारा और गिर रहा वायु प्रदूषण का मीटर: बीते एक सप्ताह में शहर के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचका...