हरिद्वार, जुलाई 7 -- हरिद्वार। धर्मनगरी में सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली। देर रात बारिश पड़ने के बाद दिन में धूप की तपिश कम रही। साथ ही पूरा दिन आसमान में बादल छाने और धूप निकलने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड हुई। आईआईटी कृषि मौसम वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को धर्मनगरी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...