भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता ऊपरी वायुमंडल में आर्द्रता व बादल होने के कारण मंगलवार को दिन में लोगों को भीषण गर्मी व उमस का सामना करना पड़ा। गर्मी से ज्यादा तो उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये। लगातार दूसरे रात के तापमान में हुई गिरावट के कारण रात में गर्मी से कुछ हद तक लोगों को राहत मिली। वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले चार दिन तक आसमान से आग बरसेगी। दिन संग रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी तो वहीं नमी कम होने के कारण लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 1.2 डिग्री सेल्सियस लुढ़का रात का पारा, 0.2 डिसे चढ़ा दिन का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां रात का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं दिन के तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम...