भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार की रात नमयुक्त ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को उमस से राहत मिली। वहीं मंगलवार सुबह से शाम तक गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने निकाल दिये। हालांकि दिन के तापमान में कमी आई है, लेकिन इससे गर्मी के सेहत पर कोई खास असर नहीं पड़ा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो बुधवार को हल्की बूंदाबांदी तो गुरुवार से उमस व गर्मी के जोर से दिन का पारा चढ़ेगा। 1.2 डिसे दिन का पारा लुढ़का, 0.8 डिसे चढ़ा रात का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं रात के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.8...