गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में बीते दस दिन से लगातार मौसम करवट बदल रहा है। मंगलवार को सुबह से तेज धूप और गर्मी ने लोगों को बेहाल किया। वहीं शाम को पांच बजे के बाद मौसम ने एकदम से करवट ली और हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सुबह सात बजे ही आसमान में तेज धूप के चमकारे लगने लगे थे। दोपहर में चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार को लेकर मौसम आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेने। हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया था। शाम पांच बजे के बाद मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए, तेज हवाएं चलने लगी। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों म...