जमशेदपुर, अक्टूबर 24 -- मौसम बदलने के साथ ही जमशेदपुर समेत कोल्हान में सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। दिन में गर्मी व रात में ठंड के कारण बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा बीमार हो रहे हैं। इससे एमजीएम और सदर अस्पताल के मेडिसिन वार्ड के बेड फुल हो गए हैं। सूचना के अनुसार, एमजीएम अस्पताल में रोज बनने वाली 12 से 13 सौ पर्चियों में 300 से ज्यादा मरीज सर्दी व बुखार के आ रहे हैं। सदर अस्पताल में मरीजों को रखने के 15-20 अतिरिक्त बेड लगाना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि एमजीएम और सदर अस्पताल की इमरजेंसी में रोज 40 से 60 मरीज सिर्फ मौसमी बीमारी के पहुंच रहे हैं। एमजीएम में 120 बेड के मेडिसिन वार्ड में भी मरीजों को रखने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि अन्य को भी इमरजेंसी सुविधा देने के लिए वार्ड में रेफर किया जाता है। इधर, एमजीएम अस्पताल के ...