फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद। दिन में तेज धूप और रात में सामान्य तापमान फरीदाबाद के निवासियों में वायरल इंफेक्शन का कारण बन रहा है। वायरल बुखार और टायफाइड के रोगियों में 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। एक सप्ताह पहले तक इन बीमारियों के मरीजों की संख्या 42 से 45 रोगी थे। अब यह बढ़कर 62 से 65 हो गई है। स्मार्ट सिटी में इन दिनों सुबह के समय चिलचिलाती धूप की लोगों के पसीने छुड़ रही है। तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है। वहीं सूरज के ढलते ही तापमान घटकर 20 डिग्री तक पहुंच जाता है। वहीं लोग एसी भी चलाने शुरू कर दिए हैं। यह मौसम वायरल इंफेक्शन के बिल्कुल अनुकूल माना जाता है। वायरल बुखार व टायफाइड की चपेट में स्कूल जाने वाले बच्चे और फील्ड की नौकरी करने वाले लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं। इसके अलावा जल जनित की बीमारियों के रोगियों की संख्या भी...