भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता करीब डेढ़ माह के इंतजार के बाद बुधवार से पूर्वी हवाओं ने अपना रुख बदलकर पछुआ कर लिया। हालांकि बुधवार को दिन में हल्की गर्मी व उमस ने सताया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगर पछुआ हवाओं का प्रवाह बना रहा तो अगले एक सप्ताह में जहां दिन का मौसम तकरीबन सामान्य हो जाएगा तो वहीं रात सुहानी होगी। 1.2 डिसे दिन का तो एक डिसे रात का पारा चढ़ा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 1.0 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बुधवार की सुबह साढ़े आठ...