हरिद्वार, अगस्त 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी में बुधवार को दिन में लोग भीषण गर्मी और उमस से परेशान रहे। शाम के समय बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी। बारिश के दौरान लोग भीगते हुए आवाजाही को मजबूर रहे। हालांकि बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश के बावजूद अधिकतम तापमान में 04.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 01.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई। बुधवार को सुबह के समय धूप की तपिश ने लोगों को परेशान किया। दोपहर के समय तेज धूप के साथ उमस बढ़ गई। दोपहर 03 बजे तक लोग गर्मी से जूझते रहे। लेकिन दोपहर 03 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई। इस दौरान लोगों को आवाजाही में बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी। बारिश में लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...