हल्द्वानी, दिसम्बर 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मैदानी क्षेत्रों में मौसम इन दिनों अजीबोगरीब करवटें ले रहा है। मंगलवार को हल्द्वानी में मौसम के दो अलग-अलग रूप देखने को मिले। यहां सुबह से खिली चटख धूप ने लोगों को सर्दी से राहत दी। जबकि शाम ढलते ही अचानक आए घने कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया। मौसम के इस दोहरे मिजाज के कारण दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर दर्ज किया जा रहा है। पंतनगर विवि मौसम विशेषज्ञ सीएस तोमर ने बताया कि अब ठंड में इजाफा होने लगा है। सुबह शाम कोहरा छाए रहने की संभावनाएं है। मंगलवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से बेहतर रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...