शाहजहांपुर, मई 17 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। तमाम प्रयास कर लिए जाएं, लेकिन बिजली निगम में व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिले को बिजली की समस्याओं से न गुजरना पड़े उसके लिए करीब 300 करोड़ रुपए से अधिक की योजना शुरू करके निजी कंपनी द्वारा कार्य शुरू कराया गया। कार्य को गर्मी के पहले ही पूरा कराने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन कंपनी तथा जिम्मेदार कर्मियों की लापरवाही के चलते जो कार्य ठंड की सीजन में होना था, वह अब भीषण गर्मियों के समय हो रहा है। गर्मी में कंपनी द्वारा केबिल तथा लाइन बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसका सीधा असर एक दो नहीं बल्कि लाखों उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। दरअसल जिले में आरडीएसएस योजना से कार्य के चलते दिन भर बिजली सप्लाई बंद रहती है। वहीं दूसरी ओर रात के...