गाजीपुर, जुलाई 12 -- मरदह। दिन के समय घरो में आरओ प्लांट से पानी सप्लाई करने वाला युवक रात्रि में उसी घर में चोरी की घटना को अंजाम देता था। सिंगेरा गांव में परमहंस चौहान के घर में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि आरोपी अजय चौरसिया पुत्र विनय चौरसिया निवासी गांव नोनरा को वाराणसी गोरखपुर फोरलेन मार्ग के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी का छः हजार दो सौ रुपये बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि थाना के सिंगेरा गांव निवासी हरिवंश चौहान के सिवान में स्थित घर में घुसकर चोरी की घटना कर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...