भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार का पूरा दिन आंशिक बदरी से उपजे धूप-छांव के बीच बीता तो वहीं दिन में शहर के अधिकांश हिस्सों में तीन चक्र में कभी हल्की बारिश तो कभी बूंदाबांदी हुई। पहली बारिश बूंदाबांदी के रूप में सुबह साढ़े दस बजे तो दूसरी बारिश पूर्वाह्न करीब 11:45 बजे हुई। वहीं तीसरी बार बारिश दोपहर बाद 1:15 बजे हुई जो कि तकरीबन पौने दो बजे तक हुई। इस बारिश को मौसम विभाग के पैमाने पर मापा नहीं जा सका और इसे ट्रेस के रूप में दर्ज किया गया। हालांकि ये बारिश भी गर्मी व उमस को दूर नहीं कर सकी और लोग पसीने-पसीने हो गये। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो सोमवार का मौसम भी तकरीबन ऐसा ही रहेगा। लेकिन मंगलवार से तीन जुलाई के बीच गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। बीते 24 घंटे के मौसम के दौरान जहां दिन का पारा 0.7 डिग्र...