बरेली, मई 13 -- गर्मी के तल्ख तेवर और कड़े होते जा रहे हैं। दिन में तेज धूप से जहां शरीर झुलसने लगा है, वहीं रात में गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। सोमवार को भी गर्मी से जरा भी राहत नहीं मिली। रात का तापमान बढ़ने से उमस और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिन-रात के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होने से गर्मी का प्रकोप तेज हो गया है। सोमवार को सुबह से कड़ी धूप निकली रही। शाम तक आसमान से मानो आग बरसती रही। दिन में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं रात का तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। रात का तापमान बीते 24 घंटे में करीब 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। दिन के अधिकतम तापमान में भी मामूली इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। ...