बलरामपुर, फरवरी 12 -- जाम का झाम नगर में जाम की समस्या दिनों दिन होती जा रही बिकराल, नहीं हो पा रहा कोई स्थाई समाधान ई-रिक्शा बने जाम के मुख्य कारण, रूट निर्धारण के बावजूद इन पर नहीं कसी जा सकी लगाम बलरामपुर, संवाददाता। नगर में जाम की समस्या दिनों दिन बिकराल होती जा रही है। झारखंडी रेलवे क्रासिंग का समपार फाटक बंद होने के दौरान नगर में भीषण जाम लग जाता है। जिसमें लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। बुधवार को सुबह आठ से शाम सात बजे के बीच लगभग सात बार समपार फाटक बंद होने पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। इस दौरान जहां स्कूली बच्चे परेशान रहे, एंबुलेंस फंसी रही। वहीं जरूरी काम से निकले लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हो गई। यातायात कर्मियों ने जाम हटवाने में कोई रुचि नहीं दिखाई। नगर का झारखंडी रेलवे क्रासिंग जाम को लेकर लोगों के ल...