भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार को दिन भर गर्मी व उमस ने सताया तो वहीं रात उमस की आंच में दहकती रही। गर्मी का आलम ये छतों पर बने टंकियों का पानी तक गरम हो गया। हालांकि शनिवार की शाम में आधे शहर (कोतवाली, आदमपुर, बूढ़ानाथ, नया बाजार व विश्वविद्यालय आंशिक क्षेत्र) में हल्की बारिश हुई। इस बारिश को मौसम विभाग के पैमाने पर 1.8 मिमी मापा गया। इस बारिश के बावजूद गर्मी व उमस के तेवर में कोई नरमी नहीं आई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो 30 सितंबर तक आंशिक बदरी के बीच इसी तरह गर्मी व भीषण उमस लोगों के पसीने छुड़ाती रहेगी। इस दौरान आंशिक रूप से बारिश हो सकती है। सामान्य तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा दिन का पारा शनिवार को दिन का पारा जहां सामान्य तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं रात का तापमान भी...