भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद करीब तीन बजे से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके बाद शहर के कुछ हिस्से में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई तो शाम करीब छह बजे के बाद से लेकर रात आठ बजे तक हल्की बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। शाम करीब साढ़े पांच बजे तक शहर में 0.2 मिमी बारिश हो चुकी थी। मौसम के इस बदलाव से जहां दिन से गर्मी व उमस खत्म हो गई तो वहीं रात में हल्की सिहरन का एहसास हुआ। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो गुरुवार और शुक्रवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। 2.6 डिसे लुढ़का दिन का पारा, रात का पारा एक डिसे चढ़ा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं रात का पारा एक डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। बुधवार ...