अमरोहा, मई 22 -- बुधवार दिनभर उमसभरी गर्मी लोगों का पसीना निकाले रही। तेज धूप के बीच दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। हालांकि सुबह में बादल उमड़े लेकिन बारिश नहीं हुई। उधर, शाम में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला और तेज ठंडी हवा चली। जिले में गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान किया। दोपहर में गर्म हवा चलती रही। तेज धूप के चलते सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखा। इस बीच शाम में मौसम का मिजाज एकाएक बदला और तेज ठंडी हवा चली। हालांकि बारिश नहीं हुई। उधर, बारिश नहीं होने से जिले में सिंचाई का संकट भी गहराता जा रहा है। किसानों को बारिश का इंतजार बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...