रामपुर, जून 29 -- रामपुर। शनिवार को दिन में उमस भरी गर्मी के कारण शाम के समय राहत मिली। शाम में जिले के कुछ हिस्सों में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बूंदाबांदी हुई थी। बूंदाबांदी के बीच चलीं सर्द हवाओं ने तापमान को कम कर दिया। इससे मौसम सुहावना हो गया और लोग मौसम से खुश हुए। शनिवार को दिन में काफी गर्मी रही। सुबह से ही चिलचिलाती हुई धूप निकली हुई थी। ऐसे में उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया। लोग गर्मी में काफी परेशान हुए और उनका सुख चैन छिन गया। दोपहर के समय अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि शाम में सात बजे के करीब मौसम अचानक से बदला। आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया और कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। स्वार और टांडा क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई थी। बूंदाबांदी के साथ में सर्द हवाएं तेज गति से चलने लगीं। ऐसे में...