गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दिनभर हुए उमस भरी गर्मी से गुरुवार की देर रात तक हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी है। करीब घंटे भर में 10 एमएम से अधिक बारिश हो गई। इसके बाद देर रात तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे पहले दोपहर बाद धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब बेहाल किया था। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूरे दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है। गुरुवार को दिन में भी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन सुबह आसमान साफ रहा और दोपहर में तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। दोपहर बाद तीन बजे हवा का रुख पलटा और कुछ ही देर में घने बादल छा गए। लेकिन केवल बूंदाबांदी ही हुई एल। देर रात जमकर बारिश ने लोगों को राहत दी है। वहीं दिन में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था। जबकि न...