देवरिया, नवम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। गुरुवार की रात शुरू हुई तेज बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। दिनभर हुई बूंदाबादी से समूचा जन जीवन अस्त व्यस्त हो चला है। वहीं बारिश के बीच हवा के चलते ठंड ने भी दस्तक दे दी है। मौसम में हुए बदलाव के चलते लोग घरों से ऊनी कपड़े पहन कर जरुरी काम से निकले। लगातार तीन दिनों से रिमझिम बारिश के चलते इसका असर जनजीवन पर पड़ा है। शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में काले घने बादल छाए रहे और दिनभर भगवान सूर्य का दर्शन नहीं हुआ। गुरुवार की रात में तेज बारिश हुई। वहीं शुक्रवार को दिन भर कभी तेज बारिश व कभी रिमझिम फुहार पड़ती रही। मौसम में अचानक आए बदलाव से ठंड ने भी दस्तक दे दी है। ठंड के चलते लोग ऊनी कपड़े पहन कर ही घरों से बाहर निकले। बारिश के बीच ठंड के चलते सड़कों पर पर भीड़ नहीं दिखी। जरूरी काम होने...