बरेली, जुलाई 1 -- मीरगंज, संवाददाता। सोमवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश हुई। बारिश के कारण लोग जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले। बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। बारिश के पानी से धान को तैयार खेत लबालब हो गए। किसान खेतों में धान की रोपाई में जुट गए हैं। गांवों में रोपाई करने वाले मजदूर नहीं ढूढे नहीं मिल रहे हैं, नर्सरी तैयार है। गांवों में रोपाई करने वाले 400 रुपए दिहाड़ी ले रहे हैं। ठेके पर 800 रुपए बीघा रोपाई हो रही है। मनकरा के भूकन लाल ने बताया रोपाई को मजदूर गांव में नहीं मिल रहें हैं। मजबूरी में परिवार वाले दूसरे काम छोड़कर धान की रोपाई कर रहे हैं। गांव नगरिया सादात निवासी नेमचंद मौर्य ने बताया लगातार बारिश से पत्तेदार सब्जियां नष्ट हो जायेंगीं। बेलदार पौधों की सब्जी की फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा। सिं...