अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या। सिविल लाइन विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को पूरे दिन बिजली कटौती का खेल चला। सोमवार को पूर्वाह़्न 10.30 बजे मौदहा फीडर 5 मिनट के लिए बंद हुआ। इसके बाद शांतिऑयल मिल वाला ट्रांसफार्मर आधे घंटे के लिए बंद रहा जो करीब 10 मिनट बाद चालू हुआ। शाम को करीब साढ़े पांच बजे अब्बूसराय फीडर की सप्लाई 10 मिनट के लिए बाधित रही। शाम छह बजे फीडर नंबर चार की सप्लाई पांच मिनट के लिए बंद रही। शाम करीब सात बजे एक बार फिर मोदहा फीडर की सप्लाई 10 मिनट के लिए बंद रही। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...