फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल के आवासों में कर्मचारी बिजली को लेकर परेशान हैं। मंगलवार को दिन भर आवासों में बिजली की आपूर्ति गुल रही। इससे उनका गुस्सा बढ़ रहा है। 14 कर्मचारियों ने कनेक्शन करा लिये हैं। इनके यहां मीटर लगने का काम शुरू हो गया है। आवास विकास के फीडर से आवासीय परिसर में बिजली दी जाएगी। इसके लिए अलग से बंच केबिल डालने का काम भी किया जा रहा है। 42 कर्मचारियों ने आवेदन कनेक्शन के लिए कर दिये हैं।अस्पताल परिसर में 158 कर्मचारियों के आवास हैं। सोमवार की रात बिजली को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अस्पताल में हंगामा किया था। इसके बाद रात 1 बजे आवासीय परिसर की बिजली चालू हो गयी थी। मंगलवार को सुबह 8 बजे के बाद बिजली बंद रही। इससे पूरे दिन बिजली के लिए कर्मचारी परेशान हुये। उनका गुस्सा बढ़ रहा है।फि...