फतेहपुर, जून 2 -- फतेहपुर। रविवार को भी कभी धूप तो कभी बादलों की छांव का सिलसिला चलता रहा। बदली वाली धूप के कारण उमस का डेरा रहा। जिससे लोग पसीना बहाते नजर आए। शाम पहर एक बार फिर मौसम की चाल बदली और धूलभरी आंधी चलने लगी। जिससे थोड़ी के देर के लिए जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बीते तीन दिनों से कभी झमाझम बारिश तो कहीं आंधी आने से गर्मी में जहां राहम मिल रही है तो वहीं जायद की फसलों को नुकसान भी हो रहा है। किसानों का कहना है कि तेज बारिश होने से खेतों में तैयार मूंग एवं उड़द की फसल को नुकसान होने का अनुमान रहता है। वहीं बार-बार आंधी तूफान आने से खासकर आम को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिन पके ही आम जमीन में बिछ जाते हैं, जिससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है। रविवार को भी आसमान में हल्के बादल छाए रहे। लेकिन उमस का पहरा जारी रहने से लोगों क...