चतरा, जुलाई 18 -- चतरा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। दिन भर कड़ी धूप और उमस से लोग परेशान रहे। दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छाए और शाम होते ही मूसलधार बारिश शुरू हो गई। अचानक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। बारिश लगभग दो घंटे से अधिक हुई। बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ा। नालियों के उपर से पानी बह रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...