अयोध्या, जुलाई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। रामनगरी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर दिन भर में कई बार बिजली कटती है और रात में भी घंटों गुल रहती है। लोगों को न तो दिन में चैन है न रात में ठीक से सुकून मिल रहा है। बिजली की समस्या को लेकर उपभोक्ता जब विद्युत उपकेन्द्रों पर फोन करते हैं तो वहां मौजूद कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं। हाल यह है कि गुरुवार की शाम बिजली कटौती की जानकारी के लिए अधिशासी अभियंता से बात करने का प्रयास किया गया तो उनको मोबाइल ऑफ बता रहा था। वहीं उपखण्ड अधिकारी अयोध्या तक के फोन नहीं उठाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी बिजली विभाग अयोध्या महानगर को 24 घंटे बिजली नहीं दे पा रहे हैं। गुरुवार को शहर के चौक विद्युत उपकेन्द्र अन्तर्गत मुस्लिम बाहु...