अररिया, जून 6 -- साढ़े तीन घंटे से लेकर पांच मिनट तक के लिए गायब रही बिजली टंकी में पानी नहीं चढ़ने से गृहिणी रही परेशान, कपड़े धोने के लेकर खाना पकाने तक में हुई दिक्कत तार टूटने, जंपर कटने व इंसुलेटरों के जलने से विद्युत आपूर्ति हुई प्रभावित: अभियंता अररिया, वरीय संवादता गुरूवार की सुबह से शुरू हुई बिजली कट की समस्या दोपहर तक जारी रही। बीच में बिजली आती-जाती रही। इस दौरान उमस भरी गर्मी में शहर के उपभोक्ता हलकान रहे। शहरवासी बिजली के लिए तरसते रहे। सुबह से लेकर दोपहर तक पांच बार बिजली गयी। कभी साढ़े तीन घंटे से लेकर पांच मिनट तक के लिए बिजली रानी रूठी रही। टंकी में पानी नहीं चढ़ने से गृहिणी काफी परेशान दिखी। कपड़े धोने के लेकर खाना पकाने तक में उन्हें दिक्कतें आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह शहर के लोग सोकर भी नहीं उठे थे कि बिजल...