अयोध्या, अगस्त 8 -- अयोध्या, संवाददाता। शहरी क्षेत्र में कभी बूंदाबांदी और कभी उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बिजली की आवाजाही ने भी खूब सताया। गुरुवार को पूरे दिन शहर के विभिन्न विद्युत उपकेन्द्रों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली की थोड़ी-थोड़ी देर के लिए कटौती का सिलसिला देर शाम तक चला। बिजली की आवाजाही से बिजली पर आधारित कारोबार प्रभावित हुआ। हालांकि लम्बी कटौती कहीं नहीं हुई। कहीं लोकल फाल्ट और कहीं ट्रांसफार्मर या लाइन की मरम्मत के लिए शट डाउन लिया गया। इस दौरान दर्शननगर से भी कई बार कुछ देर के लिए मेन सप्लाई बंद हुई। चौक विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े पांच फीडरों पर गुरुवार को सुबह से ही बिजली की आवाजाही रही। सुबह से ही ट्रांसफार्मरों की मरम्मत और लाइनों पर लटकती डालों को हटाने तथा अन्य मेनटेनेंस कार्य के लिए एक से डेढ़ घंटे का शडडाउन ले...