भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार को पूरा दिन तपने व उमसने के बाद शहर में शनिवार की शाम में झमाझम बारिश हुई। करीब 15 मिनट तक झमाझम बरसने के बाद हल्की बूंदाबांदी के बीच शहर करीब 20 मिनट तक भीगा। इस बारिश से बहुत हद तक गर्मी के तेवर तो शांत हो गये, लेकिन कुछ हद तक उमस बना रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले 24 घंटे यानी सोमवार को आंशिक बदरी के बीच जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि एक से तीन सितंबर के बीच मौसम गर्म एवं उमस भरा रहेगा। दिन का पारा 0.4 डिसे चढ़ा तो रात का पारा आया 0.5 डिसे नीचे बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया तो वहीं रात का पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्...