बरेली, नवम्बर 12 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। डाटा ट्रांसफर के चलते आठ से 11 नवंबर तक संपत्तियों की रजिस्ट्री बंद रही। बुधवार से विभाग ने काम दोबारा शुरू होने का ऐलान किया था। दिनभर लोग परेशान होते रहे मगर इक्का-दुक्का रजिस्ट्री ही हो पाई। आखिर में लोगों को बेरंग वापस जाना पड़ा। स्टाम्प तथा रजिस्ट्रेशन विभाग का डेटा पिछले चार दिनों में मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर सफलता पूर्वक ट्रांसफर कर दिया गया। 12 नवम्बर से सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन कार्य सुचारू रूप से शुरू करने की प्रेस रिलीज जारी हुई। बुधवार सुबह कुछ देर के लिए सिस्टम चालू हुआ। उसमें एक रजिस्ट्री ही हो पाई। उसके बाद दिनभर लोग रजिस्ट्री के लिए परेशान घूमते रहे। शाम को कुछ देर के लिए सर्वर चला तो कुछेक रजिस्ट्री और हो गई। दस्तावेजी लेखक कल्याणकारी स...