अररिया, जून 13 -- इनवर्टर भी दे दिया जवाब, उमस भरी गर्मी में परेशान रहे लोग महिलाओं हुई सबसे अधिक परेशानी, टंकी में पानी चढ़ाने से लेकर खाना पकाने तक अररिया, वरीय संवादता शुक्रवार को 11 बजे के बाद से शहर में शुरू हुई बिजली कट की समस्या शाम तक जारी रही। इस बीच में बिजली आती-जाती रही। कभी दस मिनट के लिए तो कभी एक घंटा के लिए। इस दौरान उमस भरी गर्मी में शहर के उपभोक्ता हलकान रहे। क्योंकि अधिकतर लोगों का इनवर्टर भी जवाब दे चुका था। बिजली की आंख-मिचौनी से शहरवासी दिन भर परेशान रहे। दिन भर कितनी बार बिजली आई और गई इसका आंकड़ा भी शायद ही किसी के पास हो। लेकिन आधा दर्जन से अधिक बार बिजली आंख मिचौनी करती रही। एक बानगी: 11.26 बजे गयी बिजली 12 बजे दोपहर को आई। फिर 12. 15 में अचानक चली गयी। इसका दर्शन 12.44 बजे हुआ। करीब नौ मिनट बाद यानी 12.53 में फिर ...