चतरा, अगस्त 3 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से अव्यवस्थित हो चुकी है। मुख्य सड़कों से लेकर आंतरिक मार्गों तक जाम की समस्या आम हो गई है। फुटपाथों पर दुकानदारों और ऑटो चालकों का कब्जा होने के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में आम नागरिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान समय पर पहुंचना चुनौती बन गयी है। चतरा शहर में कोई ट्रॉफिक व्यवस्था नहीं है। यहां कोई ट्रॉफिक थाना भी नहीं है। भगवान भरोसे यहां का ट्रैफिक चल रहा है। जाम से निजात दिलाने के लिये नाम के दो सिपाही को शहर के पेट्रोल पम्प के समीप और केशरी चौंक के पास खड़ा कर दिया गया है। शहर में जाम का मुख्य कारण बाईपास नहीं होना है। शहर की सड़कें संकीर्ण है और छोटी बड़ी वाहनों से लेकर शहरवासियों का यह एकलौता मेन रोड है। जहां से आवागमण दिन भर रहता है। ...