देवरिया, जनवरी 4 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ाके की ठंड के बावजूद हिंदू सम्मेलन की तैयारी दिनभर चली। नगर अध्यक्ष पति सतीश वर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता आयोजन स्थल पर दिनभर जम रहे। जेसीबी से मिट्टी बराबर कर रोलर चलाया गया। जबकि पूरा कस्बा केसरिया झंडे से पाट दिया गया है। इसी बीच कुछ लोगों ने जमीन पर स्थायी निर्माण की शिकायत कर दी। शिकायत के बाद अधिकारियों ने निरीक्षण कर स्थायी निर्माण न करने का निर्देश दिया। नगर पंचायत रामपुर कारखाना के गुदरी वार्ड में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन होना है। इसके लिए कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र पाल सिंह एवं उपाध्यक्ष सतीश वर्मा 15 दिन से तैयारी में जुटे हुए हैं। शनिवार को आयोजन स्थल पर जेसीबी से मिट्टी बराबर कर रोलर चलाया गया। जबकि भाजपा कार्यकर्ता विनीत श्रीवास्...