बरेली, अगस्त 25 -- बारिश रुकने के बाद अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते तीन दिन की तरह रविवार को भी सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप रही। लोग गर्मी और उमस से जूझते रहे। हालांकि शाम होने के साथ ही तेज हवा चलने से लोगों को उमस से थोड़ा राहत मिली। इस माह के शुरूआती तीन सप्ताह में औसत से अधिक बारिश हुई और तापमान में भी गिरावट रही। लेकिन उसके बाद मौसम का रुख बदला। तीन-चार दिन से हो रही कड़ी धूप ने उमस बढ़ा दी है। रविवार को दिन में अधिकतम तापमान 34.1 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दोपहर बाद आसमान में बादल भी छाए और शाम को तेज हवा चली जिससे उमस में मामूली कमी आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...