फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मौसम का मिजाज शाम को अचानक बदल गया। शाम से ही बादल उमड़ते घुमड़ते रहे और करीब साढ़े छह बजे के बाद बारिश शुरू हो गयी। हालांकि यह बारिश कोई ज्यादा देर नही हुयी फिर भी लोगों को राहत मिली। क्योंकि दिन भर गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया था। हालांकि सुबह से ही बादल उमड़ घुमड़ रहे थे और सुबह के वक्त कुछसमय के लिए अंधेरा छाने लगा था। जिससे लग रहा था कि बारिश होगी मगर बारिश नही हुयी। दस बजे के बाद तो तीखी धूप निकल आयी। इससे लोग कई घंटों तक गर्मी से परेशान रहे। शाम को फिर से मौसम बदलने लगा और करीब छह बजे के बाद बारिश हो गयी इससे शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति हो गयी। निचले इलाकों में तलैया फजल इमाम, शांति नगर बिर्राबाग, गंगानगर के कई हिस्सों में जलभराव से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा।...