अमरोहा, अक्टूबर 28 -- रहरा, संवाददाता। गेहूं, सरसों व आलू बुआई के लिए फास्फेटिक उर्वरक नहीं मिलने से नाराज कई गांवों के किसानों ने सोमवार को गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र की दढ़ियाल बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर प्रदर्शन किया। अफसरों पर उपलब्धता के बाद भी खाद वितरण न करने का आरोप लगाया। आंदोलन की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि दीपावली आदि पर्व पर कई दिन अवकाश के बाद सोमवार को सरकारी समिति खुली तो दढ़ियाल, करनपुर खादर, मुबारिजपुर, भावली, सिरसा कला, काई मुस्तकम, मलकपुर, मरोरा व चचौरा आदि गांवों के करीब 60 किसान यहां खाद मिलने की आस में पहुंच गए। फिलहाल गेहूं, आलू व सरसों आदि फसल की बुआई के लिए किसानों को फास्फेटिक यानी कि डीएपी व एनपीके खाद की जरूरत है। किसानों का कहना है कि काफी देर इंतजार के बाद भी सहकारी समिति पर खाद नहीं बांटा ...