जामताड़ा, जून 21 -- दिन भर आसमान में छाए रहे बादल, नहीं निकली धूप जामताड़ा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी जामताड़ा में मौसम बदल बदल रहा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे हालांकि दोपहर में एक बार कुछ देर के लिए बूंदा बांदी हुई। लेकिन उसके बाद सिर्फ आसमान में बादल छाए रहे। जहां मानसूनी बारिश खरीफ की फसल के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है। वही सब्जी की खेती को कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि बारिश से सब्जी की खेती को आंशिक नुकसान पहुंचा है। लेकिन अभी तक कहीं से भी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। वही अभी तक जिले में कहीं से भी बरसात के कारण घर गिरने या बड़े जान- माल के नुकसान की खबर नहीं है। फिर भी सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में पता करने की कही जान- माल का नुकसा...