भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर प्रमंडल के कमिश्नर हिमांशु कुमार राय शनिवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने वाले थे। पूरे दिन कॉलेज प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा, लेकिन कतिपय कारणों से कमिश्नर निरीक्षण को नहीं पहुंच सके। शनिवार की सुबह से ही एमबीबीएस व पीजी की क्लास में न केवल विद्यार्थी समय से पहुंचे, बल्कि शनिवार को हरेक कक्षाएं चलीं। विभागों के लैब से लेकर लाइब्रेरी तक अपडेट रहे। चिकित्सक शिक्षक एप्रन में तो कर्मचारी निर्धारित ड्रेस पहनकर कॉलेज पहुंचे थे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएम सिन्हा समेत अन्य विभागों के अध्यक्ष, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्यूटर व अन्य कर्मी शनिवार की सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कॉलेज परिसर में डटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...