बुलंदशहर, फरवरी 15 -- पहासू थाना क्षेत्र में अहमदगढ़-पहासू मार्ग पर भैयापुर गांव के समीप दिन निकलते ही बाइक सवार चार हथियार बंद नकाबपोश लुटेरों ने कार सवार चार पशु व्यापारियों से पौने 15 लाख रुपये की नगदी लूट ली और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर काफी देर कांबिंग कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। दिनदहाड़े हुई लूट से लोग दहशत में हैं। पहासू के मोहल्ला काजीखेल निवासी पशु व्यापारी नदीम, नसीरुद्दीन, फहीम और कफील संभल क्षेत्र के गांव जुनामयी में लगने वाली पशु पैठ में पशुओं की खरीद फरोख्त करने के लिए जा रहे थे। अहमदगढ़-पहासू मार्ग पर भैयापुर गांव के समीप व्यापारियों की आल्टो कार को पीछे से आए नकाबपोश चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 14 लाख 72 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पह...