हापुड़, जुलाई 6 -- शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो मामले आत्महत्या के सामने आने से हड़कंप मच गया। दोनों शव ही फांसी पर लटके हुए थे। आम के पेड़ पर लटके मिले शव को लेकर अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। जबकि गांव ददायरा में गरीबी एवं बीमारी से परेशान होकर वृद्ध द्वारा आत्महत्या किए जाने की चर्चा चल रही है। ददायरा में पुलिस को शव दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जबकि बाबूगढ़ क्षेत्र में शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर-मुगलपुर के एक व्यक्ति का गांव के जंगल में स्थित आम के पेड़ पर शव लटका मिला। शव मिलने की सूचना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। मृतक की शिनाख्त गांव निवासी प्रमोद के रूप में हुई। ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है...