मिर्जापुर, अगस्त 16 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सत्यानगंज स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक राधा कृष्ण मंदिर में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाने के साथ ही सोमवार से ऐतिहासिक तीन दिवसीय रथ यात्रा मेले का शुभारंभ होगा। तीन दिवसीय मेले के पहले दिन श्रीठाकुर जी का यात्रा, दर्शन-पूजन और रात में दुर्गाजी पहाड़ी पर कदंब की वृक्ष छांव में कजरी दंगल होगा। मंगलवार को अहरौरा बांध के पास प्राकृतिक स्टेडियम में कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्री राधा कृष्ण सेवा स्थल समिती के मंत्री राजकुमार अग्रहरि ने बताया कि शनिवार को राधा कृष्ण मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद सोमवार से ठाकुर जी का तीन दिवसीय रथयात्रा मेला शुरु होगा। सोमवार को ठाकुर जी का सुसज्जित रथ सायं चार बजे नगर के सत्यानगंज में स्थित...