अररिया, मार्च 4 -- बथनाहा स्टेशन चौक स्थित बंधन कार्यालय लौट रहा था कर्मी बथनाहा । एक संवादाता बथनाहा थाना क्षेत्र के श्याम नगर चौक स्थित आनंद मंदिर के समीप सोमवार को करीब ढाई बजे हथियारबंद बाइक सवार दो बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी से डेढ़ लाख लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से चलते बने। पीड़ित कमल किशोर मिश्रा बथनाहा स्टेशन चौक स्थित बंधन बैंक का कर्मी है। घटना उस वक्त हुई जब कर्मी गांव से समूह का पैसा कलेक्शन कर वापस बथनाहा लौट रहा था। इसी बीच श्याम नगर चौक स्थित आनंद मंदिर के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कर्मी की बाइक रोकी फिर हथियार दिखाकर बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख लूट लिए। बदमाशों द्वारा फायरिंग भी किए जाने की बात बताई जा रही है। लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पीड़ित कर्मी ने अभी तक थाना में आवेदन नहीं दिया है।...