प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- दिन दहाड़े खाद कारोबारी के घर में घुसकर महिला को तमंचा लगाकर लूट के प्रयास के मामले में पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपितों की धरपकड़ को पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस तीन संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है। नगर पंचायत कुंडा के पुरानी बाजार निवासी खाद कारोबारी शिव कुमार के घर में शुक्रवार को करीब एक बजे उस समय नकाबपोश युवक घुस गए जब उनकी पत्नी अनीता घर में अकेली थी। युवक अनीता को तमंचा लगाकर लूट का प्रयास किया। लेकिन अनीता ने हिम्मत करके शोर मचा दिया तो युवक भाग निकले। भीड़भाड़ वाले मुहल्ले में हुई इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अनीता के देवर राम कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात नकाबपोश युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपितों की गि...