फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बाइक सवार लुटेरों ने रविवार को मऊदरवाजा थाना पुलिस को चुनौती देते हुए दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। दिन दहाड़े बदमाशों ने महिला की चेन छीन ली। लुटेरे जसमई की तरफ भाग गये। बदमाशों का पीछा भी किया गया मगर उनका पता नही लग सका। इस वारदात की सूचना महिला ने थाने में दी इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पूरन नगला गांव की अनुपम यादव अपने सात माह के बच्चे को इलाज के लिए भतीजे हर्ष यादव के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। हथियापुर पहुंची तो महिला की बाइक के पीछे सफेद कलर की एक अपाचे सवार दो युवक कभी आगे तो कभी पीछे गाड़ी को ओवरटेक करने लगे। शक होने पर महिला ने अपाचे बाइक का नंबर नोट कर लिया। जैसे ही सुबह करीब 8:10 बजे महिला कायमगंज बाईपास रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से थोड़े पहले पहुंची तभी पीछा कर रहे...