मुरादाबाद, मई 6 -- मुरादाबाद- चंदौसी राजमार्ग पर बाईपास के नजदीक बाइकर्स गैंग ने बेटे के साथ मुरादाबाद जा रही मां के कान ने कुंडल खींच कर फरार हो गए । कुंडल खींचने के दौरान महिला हादसे से बाल बाल बच गई। घटना की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस सरकार कार्यवाही की मांग की है। रामपुर जिले की रम्पुरा निवासी महिला सुशीला अपने बेटे विशेष के साथ कुंदरकी किसी रिश्तेदार के यहाँ आई थी। मंगलवार शाम को महिला अपने बेटे के साथ घर वापस लौट रही थी इस दौरान मुरादाबाद चन्दौसी हाइवे पर दोपहर के समय अज्ञात बाइकर्स गैंग से हार्हवे पर महिला के कुंडल खींच लिए और फरार हो गए। घटना के समय बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे महिला और उसका बेटा बाल बाल बच गए। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। थाना प्रभारी निरीक्षक किरन पाल का कहना है कि विशेष और उसकी मां सुशीला ने अज्ञात...