चतरा, जून 12 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के किरण ज्वैलर्स में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने दुकान से लाखों रूपये के सोना चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस बाबत दूकान के मालिक दशरथ सोनी ने बताया कि दो युवक बाइक पर सवार होकर करीब ढाई बजे दिन दुकान में आए और मेरे चेहरे पर नशा का दवा स्प्रे कर दुकान से सोना चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। जब होश आया तब जाकर अपने पुत्र व अगल बगल लोगों को बताया तब तक चोर फरार हो चुके थे। हालांकि दोनों युवक का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस मामले को लेकर भुक्त भोगी ने अज्ञात चोरों के विरोद्ध थाने में आवेदन दिया है,।पुलिस मामले की जांच कर रही सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...