शामली, फरवरी 7 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बीच की आल में बंद मकानों के ताले तोडकर दिन दहाडे चोरों ने लाखों रूपये की कीमत के सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। वही गांव सिंभालका स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में की रसोई के ताले तोडकर चोरों ने कीमति सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने दोनों मामलों का निरीक्षण कर चोरों का पता लगाना शुरू कर दिया है। जिसके लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। दिन दहाडे हुई चोरी की घटनाओं से नागरिकों में दहशत व्याप्त है। शहर के मौहल्ला बीच की आल निवासी पालू व बेटे प्रदीप, संदीप तथा पूरे साथ गुरूवार को सिंभालका भटटे पर कार्य करने के लिए गए थे, जबकि घर पर संदीप की पत्नी रूचि भी दो बच्चों को स्कूल भेजकर शहर में ही मजदूरी करने के लिए चली गई। दोपहर बाद जब पालू किसी काम से घर वापस लौटा तो देखा कि मकान के ताले ...