रामगढ़, मई 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल के भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलनगर मुहल्ले में बुधवार की दोपहर बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से 50 हजार रुपए छीन लिए। वारदात अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे की है, जब भदानीनगर के मतकमा गांव निवासी शांति देवी, पति स्व. धनेश्वर यादव बैंक ऑफ इंडिया की पटेलनगर शाखा से 50 हजार रुपए निकालकर पैदल घर लौट रही थीं। जैसे ही वे पटेलनगर स्थित शिवमंदिर के पास पहुंचीं, पीछे से नीले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारा और उनके हाथ से पैसों वाली थैली छीनकर नीचे खटाल की ओर फरार हो गए। शांति देवी चिल्लाती रहीं, लेकिन आसपास मौजूद लोग मदद के लिए आगे नहीं आए। घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा थाना के एसआई कुणाल कुमार एवं एसआई अभिनाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्...