शामली, फरवरी 14 -- वालीबॉल खेलने के दौरान दिनदहाड़े युवक की हत्या और उसके भाई पर जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने हत्या में कुख्यात मुकीम गैंग के शूटर और गैंगस्टर डॉ. इसरार को आजीवन कारावास तथा जानलेवा हमले में सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। साथ ही, कुल 27 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी फुरकान ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि 12 नवंबर 2014 को शाम करीब चार बजे वह और उसका भाई तालिब गांव के जूनियर हाईस्कूल में वालीबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान कुख्यात मुकीम उर्फ काला, डॉ. इसरार व महताब काना ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। हमलावरों ने उसके भाई तालिब की हत्या कर दी। उसने भागकर अपनी जान बचाई। वादी ने यह भी बताया था कि उसके भाई जुल्फान उर्फ...